सशस्त्र सीमा बल 49 वी वाहिनी के द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ
बुधवार, 13 अगस्त 2025
Comment
49 वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट शेर सिंह चौधरी के निर्देशानुसार एस एस बी सीमा चौकी कंबोजनगर के समवाय प्रभारी उप निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार द्वारा समवाय के कार्यक्षेत्र में स्थित कंबोज नगर में आज दिनांक 13.8.2025 को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में रैली आयोजित की गई जिसमें ग्रामीणों एवं स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही एस एस बी द्वारा गांव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव में साफ सफाई की तथा लोगों को जागरूक किया तथा इस रैली को गोविंद नगर संविलियन विद्यालय तक जाकर समाप्त किया गया है। इस दौरान उपनिरीक्षक राम सिंह के साथ डी कम्पनी के सभी एसएसबी जवान और संवियलन विद्यालय गोविंद नगर के शिक्षक अमन शर्मा , अमित पटेल , समाजसेवी विजय प्रताप वर्मा,वॉलेंटियर एलिना, आस्था, रसोईया दुर्गावती और मनिता रहे तथा काफी जोर-शोर से विद्यार्थी शिक्षक और जवान भारत माता की जय के नारे लगाते रहे।
जिसमें कम्पोजिट विधालय टीला 04 के सभी बच्चे ,प्रधान शिक्षक मिंटू विस्वास तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षिका और BOP टीला नo-04 के उप निरीक्षण सुरेंद्र सिंह एवं सभी जवान ने भाग लिया।
UPN टीवी से मनोज प्रजापति की खास रिपोर्ट

0 Response to "सशस्त्र सीमा बल 49 वी वाहिनी के द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ"
एक टिप्पणी भेजें