खेल दिवस के अवसर पर अमर शहीद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से एस.एस बी.49 वाहिनी ने निकली साईकिल रैली
शुक्रवार, 29 अगस्त 2025
Comment
आज दिनांक 29.8.2025 को SSB 49वीं वाहिनी पीलीभीत के शेर सिंह चौधरी कमांडेंट के निर्देशानुसार तथा चरणजीत सिंह बल असिस्टेंट कमांडेंट के निगरानी में अमर शहीद भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिद्ध नगर के विद्यार्थियों के साथ मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर के जन्मदिवस के अवसर पर खेल दिवस के रूप में एक बच्चों संग साइकिल रैली निकाला गया इस अवसर पर चरणजीत सिंह बल असिस्टेंट कमांडेंट ,उप निरीक्षक मस्तराम तथा डी कंपनी शारदा पुरी के एसएसबी जवान और अमर शहीद भगत सिंह उत्तर माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक प्राचार्य विकास पाराशर विद्यार्थी गण पूरे उत्साह के साथ साइकिल रैली में भाग लिए।
UPN TV मनोज प्रजापति की खास रिपोर्ट

0 Response to "खेल दिवस के अवसर पर अमर शहीद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से एस.एस बी.49 वाहिनी ने निकली साईकिल रैली"
एक टिप्पणी भेजें