60हजार झंडों का निर्माण कर रहीं डूडा की स्वयं सहायता समूह की दीदियां।
सोमवार, 11 अगस्त 2025
Comment
ब्यूरो चीफ सद्दाम राईन बाराबंकी। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के अवसर पर हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को शासन से 58300 तिरंगों का निर्माण करते हुए जनपद बाराबंकी के समस्त निकायों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्ध करवाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं परियोजना अधिकारी डूडा संजय शुक्ला ने बताया कि nulm योजना के अंतर्गत गठित नया सवेरा क्षेत्र स्तरीय समिति आवास विकास बाराबंकी द्वारा कुल 10 स्वयं सहायता समूहों की 100 महिलाओं के माध्यम से झंडों का निर्माण किया जा रहा झंडा निर्माण का समस्त कार्य शहर मिशन प्रबंधक गरिमा सिंह की मॉनिटरिंग में कराया जा रहा है जिसमे से 45000 झंडों को निर्मित कर समूहों ने निकायों को उपलब्ध करवा दिया है समूह को झंडों के निर्माण व शासन से 50% धनराशि प्राप्त हो चुकी है शेष धनराशि झंडा आपूर्ति के उपरांत समूह को सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी।
0 Response to "60हजार झंडों का निर्माण कर रहीं डूडा की स्वयं सहायता समूह की दीदियां।"
एक टिप्पणी भेजें