हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कंपोजिट स्कूल में 79 राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस का पर्व
शुक्रवार, 15 अगस्त 2025
Comment
ब्यूरो चीफ सद्दाम राईन बाराबंकी। देश भर में मनाया गया 79 वी स्वतंत्रता दिवस का पर्व जहां स्कूल कॉलेजों व सरकारी दफ्तरों सहित जनप्रतिनिधियों ने झंडा रोहड़ कर खुशियो का इजहार करते हुए मिठाईयां बांटी वही इस अवसर पर रामसनेहीघाट तहसील के कंपोजिट स्कूल सनाकापुर हथौधा में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जहां नन्हे मुन्ने बच्चों ने विद्यालय में सबसे पहले ध्वजारोहण होने के बाद राष्ट्रीयगीत गाया तो वही झंडारोहण के त्वरित बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शहीदों के बलिदान को याद कर देशभक्ति से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया जिसमें छात्राओं द्वारा किया गया नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया कार्यक्रम के दौरान गांव के प्रधान समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार भारद्वाज शैलेंद्र द्विवेदी अखिल सिंह समीर गुप्ता संत दुलारी अनीता चौधरी वर्षा पटेल सहायक अध्यापक देशराज शिक्षामित्र राम अशोक अनुदेशक ज्योति वर्मा एजुकेटर आदि लोग मौजूद रहे

0 Response to "हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कंपोजिट स्कूल में 79 राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस का पर्व "
एक टिप्पणी भेजें