-->
सम्पूर्णानगर में बह रही विकाश की गंगा जनप्रतिनिधि एवं सहयोगियों में खुशी की लहर जनता बेहाल

सम्पूर्णानगर में बह रही विकाश की गंगा जनप्रतिनिधि एवं सहयोगियों में खुशी की लहर जनता बेहाल



सम्पूर्णानगर में बहने लगी एक बार फिर से विकाश की गंगा

आखिर जिम्मेदार कौन जनता या जनप्रतिनिधि

स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही

भारत को स्वच्छ बनाने चले थे परंतु इतना स्वच्छ हो गया कि लोगों के घरों के आगे घास और झाड़ियां जमने लगी

क्या जिम्मेदारों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है जो इस तरह की दूर दशा नहीं दिख रही

या केवल भोली भाली जनता को बहलाफुसला कर वोट लेने तक सीमित

चुनाव नजदीक आ गया यही जनता अब देगी जवाब उन जनप्रतिनिधियों को जो वोट के समय हाथ पैर जोड़ते हैं

स्वास्थ्य महकमा भी आंख मिचौली का खेल खेल रही है इन गंदे पानी और झाड़ियां से पनप रही भयंकर बीमारी मगर किसी का नहीं जाता इस तरफ ध्यान

स्वच्छ भारत मिशन को फेल करते नजर आ रहे हैं सत्ता के जिम्मेदारो के साथ ग्राम प्रधान, पंचायत सिगरेट्री एवं जिला पंचायत

सम्पूर्णानगर की राजनीति केवल सेल्फी तक सीमित जनता बेहाल जनप्रतिनिधि माला माल

UPN TV मनोज प्रजापति

0 Response to "सम्पूर्णानगर में बह रही विकाश की गंगा जनप्रतिनिधि एवं सहयोगियों में खुशी की लहर जनता बेहाल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article