जंगल मे पेड से लटकता मिला युवक का शव जांच में जुटी मैलानी पुलिस
रिपोर्ट • स्थानीय संपादक मोहम्मद इलियास
लखीमपुर खीरी। मैलानी क्षेत्र के पलिया रोड पर रेल्वे क्रासिंग के निकट जंगल मे बढ ई पुर मार्ग पर जंगल रेलवे क्रासिंग से लगभग तीन सौ मीटर एक युवक का पेड से लटका होने की सूचना पुलिस को मिली घटना की सूचना पाकर उप निरीक्षक तेज बहादुर सिह हमराह पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर शव लटका होने की खबर पाकर लोगो की काफी भीड एकत्र हो गयी शिनाख्त का काफी प्रयास भी किया गया परन्तु कोई पहचान न हो सकी पुलिस ने शव को नीचे जमीन पर उतरवाया जामा तलाशी के दौरान मृतक की पेन्ट की दोनो जेबो से एक एक कागज मिला जिसपर दीपक पुत्र पवन खीरी टाउन व मोबाइल नं लिखा था पुलिस ने उक्त नं पर बात करके घटना से परिजनो को अवगत कराया मृतक की उमृ लगभग तीस वर्ष थी मृतक ने काली व सफेद छीट की शर्ट व सिलेटी कलर की पेट पहन रखी थी मृतक ने गत्ता बाधने वाली सफेद प्लास्टिक बेल्ट टाइप रस्सी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर उसी पेड के नीचे मृतक प्लास्टिक की चप्पले भी रखी हुई थी पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर जिला अस्पताल विच्छेद गृह भेजकर अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी मृतक ने यहा किस कारण अपनी जीवन लीला क्यो समाप्त की इस इसका पता मृतको परिजनो के आने बाद तथा जाच पडताल के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
0 Response to "जंगल मे पेड से लटकता मिला युवक का शव जांच में जुटी मैलानी पुलिस"
एक टिप्पणी भेजें