एडीएम के साथ एसडीएम ने बाढ़ क्षेत्र में किया निरीक्षण, ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की
मंगलवार, 5 अगस्त 2025
Comment
रिपोर्ट मोहम्मद इलियास
निघासन बनबसा बैराज से रिलीज शारदा के पानी ने निघासन क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की जद में आने से आशंकित है।इस बार आई बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन भी पैनी नजर बनाए है।मंगलवार को एडीएम के साथ निघासन एसडीएम ने बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण किया,इस दौरान एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की और प्रशासन का सहयोग करने को कहा, लालबोझी,मदनापुर, दौलतापुर,समेत आधा दर्जन गांव पहुंचे एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह।*
0 Response to "एडीएम के साथ एसडीएम ने बाढ़ क्षेत्र में किया निरीक्षण, ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की"
एक टिप्पणी भेजें