-->
पीड़ित महिला ने अपने पति मोहम्मद दानिश और जेठ मोहम्मद फिरोज पर लगाया गंभीर आरोप

पीड़ित महिला ने अपने पति मोहम्मद दानिश और जेठ मोहम्मद फिरोज पर लगाया गंभीर आरोप


रिपोर्ट • स्थानीय संपादक मोहम्मद इलियास 

लखीमपुर खीरी। नगर पंचायत सिंगाही वार्ड नंबर 7 पीड़ित महिला फोजिया पुत्री फैजुल बताया कि मेरे पति मोहम्मद दानिश मुझे दहेज के कारण रोज प्रताड़ित किया जाता है मेरी चचिया ससुर और नंद जेठ मोहम्मद फिरोज मेरे से कार मांग रहे हैं मेरे पिता मोहम्मद फैजुल मृत्यु हो चुकी है अब मेरे भाई कार कहां से लाकर दें हर रोज मुझे मारते पीटते हैं चचिया ससुर ननंद मोहम्मद फिरोज मोहम्मद दानिश जो पीड़ित महिला के पति हैं।


जिन्होंने महिला को मारा उसकी हाथ में काफी चोट आई महिला थाने एप्लीकेशन दी जिससे कोई सुनवाई नहीं हुई फिर एसपी साहब को एक एप्लीकेशन दी अभी तक कोई न्याय नहीं मिला पीड़ित महिला का कहना है कि मेरे खून की कमी होने से मेरे पर जो खून चढ़ाया मेरे पति दानिश वह गलत खून चढ़वा दिया पीड़ित महिला के भाई। दिल्ली में जाकर महीला को भर्ती करवाया वहां पर डॉक्टर ने जांच की जांच में ब्लड कैंसर निकला डॉक्टर ने बताया है कि गलत खून चढ़ाने से आपको ब्लड कैंसर हो गया है लड़की ज्यादा घबराई हुई है तो एक तरफ अपनी तलाक का मुकदमा लड़ रही है और दूसरी तरफ अपनी जान ना परवाह करते हुए अपने बच्चों को संभाल रही है पीड़ित महिला दर-दर भटक रही है लेकिन उसे कहीं न्याय नहीं मिला अब पीड़ित महिला अपनी न्याय की गुहार लगा रही है।

0 Response to "पीड़ित महिला ने अपने पति मोहम्मद दानिश और जेठ मोहम्मद फिरोज पर लगाया गंभीर आरोप "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article