-->
बिहार में राहुल गांधी की "वोट अधिकार यात्रा" से मोदी-शाह के साथ-साथ बस्तर के भाजपा नेताओं की भी उड़ने लगी है रातों की नींदे - जावेद खान

बिहार में राहुल गांधी की "वोट अधिकार यात्रा" से मोदी-शाह के साथ-साथ बस्तर के भाजपा नेताओं की भी उड़ने लगी है रातों की नींदे - जावेद खान


 भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण पान्डेय सूरज को ना दिखाएं टार्च,जिसे वो झूठा नैरेटिव कह रहे उस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई है अपनी मुंहर - जावेद खान

प्रवक्ता पान्डेय जिसे मजबूरी कह रहे हैं उसे संगठन की एकजुटता कहते हैं जो अब भाजपा में समाप्त हो चुकी है - जावेद खान

रिपोर्ट - रजत डे ब्यूरो चीफ बस्तर

जगदलपुर। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने छत्तीसगढ़ भाजपा के नये नवेले प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण पान्डेय के मीडिया में दिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी बिहार में "वोट अधिकार यात्रा" कर रहे हैं जिसका प्रतिसाद उन्हें लाखों की संख्या में सड़कों पर उतरकर अपना अधिकार मांगते बिहार वासियों के रूप में मिल रहा है जिसे देखकर साफ डर और बेचैनी देश प्रदेश से लेकर बस्तर भाजपा तक के नेताओं के अंदर देखी जा रही है जिसका जीता जागता प्रमाण छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता शिवनारायण पान्डेय के बयान है,जावेद ने कहा है मोदी-शाह का डर और बेचैनी तो सबको समझ आ रहा है परंतु बस्तर भाजपा के लोगों की रातों की नींद हराम होने की वजह बस्तर की भी जनता चाहती है कि चोर की दाढ़ी में तिनका तो नहीं है।किस तरह से वोट चोरी कर भाजपा और ने केंद्र में सरकार बनाई है आज पूरा देश जान चुका है और अब छत्तीसगढ़ भाजपा को यह डर सताने लगा है कि कहीं राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेता छत्तीसगढ़ में भी भाजपाईयों के वोट चोरी का पर्दाफाश ना कर दें इसलिए पहले से ही भाजपा द्वारा प्रवक्ताओं के माध्यम से जनता के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है कि राहुल गांधी झूठा नैरेटिव सेट कर रहे हैं उसे सुप्रीम कोर्ट ने भी सहीं ठहराया है और चुनाव आयोग पर तल्ख टिप्पणी करते हुए जवाब भी मांगा है,बावजूद इसके भाजपा प्रवक्ता का पूरे मामले को झूठा नैरेटिव कहना भाजपा की घबराहट,बैचैनी और डर को दर्शाने है‌। वहीं यात्रा में कांग्रेस नेताओं के शामिल होने को पान्डेय जिसे मजबूरी कह रहे हैं असल में वो संगठन की एकजुटता है जो भाजपा में समाप्त हो चुकी है।


                 जावेद ने भाजपा प्रवक्ता के उस बयान पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें वे कांग्रेस को वैचारिक संकट से जूझ रही है बता रहे हैं जावेद ने कहा है कांग्रेस का गठन ही वैचारिक रूप से देश और देश की जनता के लिए हुआ था और आज पूरी कांग्रेस एकजुटता के साथ देश और देश की जनता के साथ खड़ी है और सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ रही है और दिन प्रतिदिन कांग्रेस पार्टी और मजबूत हो रही है, परंतु आज संकट से तो भाजपा गुजर रही है,आज संकट में तो भाजपा के मूल कार्यकर्ता हैं,जिनकी उपेक्षा कर कांग्रेस से गये दल बदलू नेताओं को भाजपा सरकार में मंत्री बना रही है जिससे कार्यकर्ताओं में निराशा और हताशा दोनों साफ देखी जा रही है,आज भाजपा खुद अपनी विचारधारा से भटक चुकी है और केवल सत्ता प्राप्ति के लिए आउटसोर्स नेताओं को मूल कार्यकर्ताओं की गोद में बैठाने से भी गुरेज नहीं कर रही है।


                 जावेद ने भाजपा प्रवक्ता से पूछा है कि चुनाव आयोग की गड़बड़ियों को देश की जनता के सामने लाना यदि अराजकता फैलाना है तो केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को वे कितने बड़े अराजक मानते हैं उन्हें यह बताना चाहिए क्योंकि अनुराग ठाकुर ने 6 लोकसभा में वोटों की गड़बड़ी की बात उठाकर चुनाव आयोग पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाया है।

0 Response to "बिहार में राहुल गांधी की "वोट अधिकार यात्रा" से मोदी-शाह के साथ-साथ बस्तर के भाजपा नेताओं की भी उड़ने लगी है रातों की नींदे - जावेद खान "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article