परिवहन विभाग की अनुबंधित सवारियों से भरी बस पर गिरा पेड़, चालक सहित पांच की मौत, एक जख्मीं
मृतक महिलाओं में एक एडीओ महिला, एक एडीओ एसटी व बाकी दो के शिक्षिका होने की जानकारी
मौके पर पहुंचे डीएम, सीएमओ, विधायक जैदपुर व पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप
ब्यूरो चीफ सद्दाम राईन बाराबंकी। लगातार हो रही बारिश में अचानक गुलर को विशाल वृक्ष भरभराकर हैदरगढ़ रोड पर जा रही परिवहन विभाग से अनुबंधित बस पर गिरा। पेड़ के गिरने से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में चालक सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक चार महिलाओं में दो हरक ब्लॉक की एडीओ तो दो अन्य के सरकारी विद्यालय की शिक्षिका होने की जानकारी मिली है। परिवहन विभाग से सभी मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख की सहायता राशि देने की डीएम शशांक त्रिपाठी ने जानकारी दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार परिवहन निगम की अनुबंधित बस संख्या युपी 41 ए टी 7033 करीब 61 सवारियों को लेकर बाराबंकी बस स्टॉप से सुबह करीब 10 बजे हैदरगढ़ के लिए रवाना हुई थी। जिसमें से 02 सवारी रास्ते में उतर गयीं। यात्रा के दौरान बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर बस जब हरख के समीप राजाबाजार पहुंची तभी सड़क किनारे लगा एक गूलर का भारी भरकम गूलर का पेड़ भारी बारिश के कारण अचानक बस पर भरभरा कर गिर पड़ा। जिससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। साथ ही तमाम यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुँचा। तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। जहां जनपद अमेठी के शुक्ल बाजार निवासी बस चालक संतोष कुमार सोनी (40वर्ष), कोतवाली नगर के मोहल्ला गुलरिया गार्दा निवासिनी शिक्षा महरोत्रा (53 वर्ष) पत्नी विनय कुमार, नगर पंचायत बंकी के मोहल्ला उत्तर टोला निवासिनी (एडीओ हरख) मीना श्रीवास्तव(45 वर्ष) पत्नी दुर्गेश कुमार, राजकमल रोड निकट संतोषी माता मंदिर (एडीओ हरख) जूही सक्सेना(28 वर्ष) पुत्री मदन नोहन सक्सेना, जिला रायबरेली के भिखीपुर इन्हौना निवासिनी रफीकुन निशा (45) पत्नी मोहम्मद अली आदि को चिकित्सकों ने मृत्य होने की पुष्टि की। जबकि बुरी तरह जख्मीं थाना कोठी के ग्राम कोटवा पोस्ट इनायतपुर निवासिनी शीमती शैल वर्मा पत्नी सुधीर को भर्ती कर चिकित्सक इलाज कर रहे हैं।

0 Response to "परिवहन विभाग की अनुबंधित सवारियों से भरी बस पर गिरा पेड़, चालक सहित पांच की मौत, एक जख्मीं"
एक टिप्पणी भेजें