-->
हरद्वाही ग्राम पंचायत के कोटेदार लोहे के पीपे में तौल रहा राशन। कर रहा धोखाधड़ी

हरद्वाही ग्राम पंचायत के कोटेदार लोहे के पीपे में तौल रहा राशन। कर रहा धोखाधड़ी


रिपोर्ट • स्थानीय संपादक मोहम्मद इलियास 

निघासन खीरी। के निघासन ब्लॉक में राशन वितरण में बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। हरद्वाही ग्राम पंचायत के कोटेदार की दुकान पर राशन की तौल में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। कोटेदार राशन कार्ड धारकों को राशन देते समय लोहे के पीपे का उपयोग कर रहा है। यह पीपा करीब 900 ग्राम वजनी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रत्येक तौल में पीपे के वजन के बराबर राशन कम दिया जा रहा है। एक राशन कार्ड धारक ने इस धोखाधड़ी का वीडियो बना लिया। उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि वीडियो होने के बावजूद अधिकारियों ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इससे पहले 21 जून को सिंगाही देहात के कोटेदार द्वारा भी राशनकार्ड धारकों को लोहे के पीपे में राशन तौल कर देने का वीडियो सामने आया था। इस मामले में एक महीना बीत जाने के बाद भी कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

0 Response to "हरद्वाही ग्राम पंचायत के कोटेदार लोहे के पीपे में तौल रहा राशन। कर रहा धोखाधड़ी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article