प्रशासन की सख्ती के बाद भी विरमा नदी में बालू का अवैध खनन का खेल जारी
शनिवार, 30 अगस्त 2025
Comment
हमीरपुर। जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी
विरमा नदी में बालू का अवैध खनन का खेल जारी
खनन माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली से विरमा नदी में जमकर किया जा रहा बालू का अवैध खनन
बिहूनी गांव के बताए जा रहे खनन करता_ सूत्र
विरमा नदी से आधा दर्जन से अधिक टैक्टर ट्रालियों के जरिये किया जा रहा है अवैध बालू खनन
सूत्रों के मुताबिक स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से धड़ल्ले से जारी है बालू का अवैध खनन
जानकारों की माने तो स्थानीय सत्ताधारी नेता खनन का बताया जा रहा बालू कारोबारी
खनिज विभाग अवैध खनन पर मौन, नहीं की जा रही कार्यवाही
जनपद हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहूनी का मामला
UPN TV न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ कपिल देव यादव की रिपोर्ट
0 Response to "प्रशासन की सख्ती के बाद भी विरमा नदी में बालू का अवैध खनन का खेल जारी"
एक टिप्पणी भेजें