-->
हमीरपुर के कुंडौरा गांव का वीर सपूत हुआ शहीद

हमीरपुर के कुंडौरा गांव का वीर सपूत हुआ शहीद



लुधियाना के नाइन एयरफोर्स स्टेशन में परेड के दौरान चार अगस्त को सुबह अटैक पड़ने से अस्पताल ले जाते समय हवलदार राजेश कुमार यादव की मौत हो गई। शव के गांव आने पर झांसी 20- 1 यूनिट के लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत भारद्वाज के नेतृत्व में आई सेना की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। बाद में गांव किनारे बने मोक्ष धाम में राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सदर विधायक सहित सैकड़ो की तादाद में गणमान्य लोगों के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।कुंडौरा गांव निवासी राजेश कुमार यादव सेना में हवलदार पद पर लुधियाना में तैनात थे। गत चार अगस्त को लुधियाना के नाइन एयर फोर्स स्टेशन में सुबह 7 बजे परेड के दौरान वह बेहोश होकर गिर गए थे। साथी सैनिक इनको आर्मी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां चेकअप के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद सैनिक सम्मान के साथ शहीद का शव लेकर गांव पहुंचे। यहां पर झांसी से आए लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत भारद्वाज के नेतृत्व में आई सैनिकों की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद हाईवे किनारे स्थित मोक्ष धाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि बड़े बेटे हिमांशु यादव ने दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी रंजीता, पुत्र हिमांशु एवं प्रांशु तथा भाई कमल सिंह को रोता बिलखता छोड़ गया है। मृतक जवान तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई दृगपाल सिंह यादव के अलावा माता-पिता की मौत हो चुकी है। अंतिम संस्कार के दौरान सदर विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति, पूर्व मंत्री बादशाह सिंह, ब्लाक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख शुभकरण सिंह परिहार, सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान, पूर्व जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल, संजय सिंह यादव, भाजपा नेता शिवप्रकाश सिंह सेंगर, गणेश यादव, लक्ष्मीरतन साहू, प्रधान आसाराम प्रजापति, पंकज सिंह तोमर, आशीष सचान, पूर्व प्रधान अवधेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि अरविंद प्रताप यादव, मुन्नीलाल निषाद, नंदकिशोर शिवहरे, राजेश सविता, घनश्याम साहू आदि सैकड़ों गणमान्य लोग एवं ग्रामीण मौजूद रहे। शव यात्रा शुरू होने पर ग्रामीणों ने राजेश कुमार यादव अमर रहे, भारत माता की जय के गगन भेदी नारे लगाए।

UPN TV न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ कपिल देव यादव की रिपोर्ट

0 Response to "हमीरपुर के कुंडौरा गांव का वीर सपूत हुआ शहीद "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article