-->
झिंझरी चौकी पुलिस थाना माधवनगर द्वारा चोरी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

झिंझरी चौकी पुलिस थाना माधवनगर द्वारा चोरी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार


रिपोर्ट • विवेक राज शक्तेल ब्यूरो चीफ कटनी

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा आईपीएस के निर्देशन में डॉ संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नेहा पच्चीसिया नगर पुलिस अधीक्षक एवं थानाप्रभारी माधवनगर अभिषेक चौबे के मार्गदर्शन में झिंझरी चौकी पुलिस ने चोरी गए सोने चांदी के जेवर को जप्तकर आरोपी को गिरफ़्तार करने में मिली बड़ी सफलता।

 घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 6/08/25 को प्रार्थिया विसरती बाई निवासी मझौली टोला ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 04/0 8/ 25 को मैं अपनी लड़की के यहां गई थी जो वापस आने पर मेरे घर का ताला टूटा था एवं मेरे घर में रखें सोने चांदी के जेवर एक मंगलसूत्र 5 लॉकेट वाला, एक जोड़ी चांदी की पायल तथा एक जोड़ी चांदी का हाथ का कड़ा कीमती करीब 80 हजार रुपए कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया रिपोर्ट पर मामला क़ायम कर विवेचना में लिया गया।झिंझरी पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और गांव के पुराने चोर बिट्टू उर्फ सौम्य बर्मन पिता गणेश वर्मन निवासी मझौली टोला थाना माधवनगर के क़ब्ज़े से उक्त चोरी गए सोने चांदी के जेवरात जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

0 Response to "झिंझरी चौकी पुलिस थाना माधवनगर द्वारा चोरी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article