
बस्तर में हो रही बारिश से, सरकारी व्यवस्था की खुली पोल
मंगलवार, 26 अगस्त 2025
Comment
रिपोर्ट • ब्यूरो चीफ रजत डे
जनता कांग्रेस जे बस्तर मुक्ति_मोर्चा नवनीत चांद ने कहा कि बस्तर जिले के एकमात्र मेडिकल कॉलेज को जाने वाला यह हाईवे मेडिकल कॉलेज से पहले सड़क पर लबालब पानी के चलते बंद, गजब है।
राष्ट्रीय राजमार्ग के आला अधिकारी, पुलिया की जगह छोड़कर सड़क को बनाया गया है पानी निकासी की कोई जगह नहीं पानी अपना रास्ता सड़क को रोक कर बना रहा है।
यातायात व्यवस्था बाधित मेडिकल इमरजेंसी में एंबुलेंस के आवा जाहि मुश्किल दौर से प्रशासन कर गौर, समस्या का करें समाधान !
0 Response to "बस्तर में हो रही बारिश से, सरकारी व्यवस्था की खुली पोल"
एक टिप्पणी भेजें