![दूध फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से वैशाली में भगदड़, एक की मौत 100 से ज्यादा लोग बीमार दूध फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से वैशाली में भगदड़, एक की मौत 100 से ज्यादा लोग बीमार](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgxhmAkzmG2zd9O4DrnsQOeYiZ3SmhkT0xKBov7yDJdqSydDmD2gk4L6WwVfRfczTpoUnnUDj1pLpO1NKRt41VnPYABeBHxXJzJiIJom8St8UlsaN7Ahbt5Tpaer9y6n8FH9_PPT4pOwEgbS_bdzTd3oDaPrVrUU9okR79QBuwEVMqr4oiRsWeoXlgjA0k/s320/Picsart_23-04-15_22-19-17-169.jpg)
दूध फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से वैशाली में भगदड़, एक की मौत 100 से ज्यादा लोग बीमार
बिहार: हाजीपुर में बीती रात एक डेयरी फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव के कारण एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। इनमें से 35 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि बाकी लोगों को नीजि नर्सिंग होम में भर्ती काराया गया है। वहीं इस हादसे में मृत हुए एक व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह कहीं बाहर का रहनेवाला था और राज फ्रेश डेयरी में काम करता था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बताया जाता है कि दूध फैक्ट्री से निकली अमोनिया गैस हवा में घुल कर लगभग चार किलोमीटर तक फैल गई, गैस की दुर्गंध के कारण लोगो को सांस लेने में परेशानी होने लगी। एक किलोमीटर दूर स्थित राजपूत कालोनी से लेकर पासवान चौक के साथ साथ गैस की दुर्गंध नगर थाना तक फैल गई। जिसके कारण 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि 15 से बीस मिनट के अंदर ही गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया था।
0 Response to "दूध फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से वैशाली में भगदड़, एक की मौत 100 से ज्यादा लोग बीमार"
एक टिप्पणी भेजें