![बारिश की हल्की फुहार से सूखे पडे खेतो मे रौनक, शुरू हो गई धान की रोपाई । बारिश की हल्की फुहार से सूखे पडे खेतो मे रौनक, शुरू हो गई धान की रोपाई ।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhrsCXswiGZSMKmZQk_N13RozHnbAJSzFSJzLlye4mPEhXV6H8vkfo8dMa1w3RHZOxa3hej08zgM_TTkj7D8XaUx2tKVOeVg1cynV7PD_a-Ll6cEWPpqYa7cYodnc8teJvFoY5sHLy4_oNfvvQ-ro1N1_Z6uguhbjK2NMOe-MvmYC9JMVyNcAkl0FaKzaY/s320/IMG-20230624-WA0046.jpg)
बारिश की हल्की फुहार से सूखे पडे खेतो मे रौनक, शुरू हो गई धान की रोपाई ।
त्रिलोचन शरण मिश्रा संपादक बिहार
बगहा अनुमंडल अंतर्गत लगभग सभी कृषि प्रधान क्षेत्रों में बारिश की हल्की फुहार पड़ते ही सूखे पड़े खेतों में रौनक नजर आने लगी वहीं दूसरी तरफ खेतों की जुताई और धान की रोपाई की तैयारी शुरू हो गई है बताते चलें कि बगहा अनुमंडल अंतर्गत रामनगर प्रखंड, बगहा-2 प्रखंड,बगहा 1 प्रखंड, मधुबनी प्रखंड ,पिपरासी प्रखंड, भीताहा प्रखंड एवं ठकरहां प्रखंड के सभी कृषि प्रधान क्षेत्रों में बारिश की हल्की फुहार पडते ही किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है वही धान की फसल का पौधरोपण भी जगह-जगह शुरू हो गया है किसान बादल की तरफ देख अपने खेतों में नलकूपों के द्वारा जलभराव करके रोपनी का कार्य शुरू कर दिए हैं और इस आशा उम्मीद में के अब आसमान में बादल छाने लगे हैं झुमके बारिश होगी और धान की फसल को काफी लाभ पहुंचेगा। दूसरी तरफ कड़ाके की धूप लू चलने से भी राहत मिली है। जबकि अभी मौसम में उमस बाकी है
0 Response to "बारिश की हल्की फुहार से सूखे पडे खेतो मे रौनक, शुरू हो गई धान की रोपाई ।"
एक टिप्पणी भेजें