![गौनाहा प्रखंड के लछनौता गांव के सड़क पर चलने में भी हो रही है परेशानी गौनाहा प्रखंड के लछनौता गांव के सड़क पर चलने में भी हो रही है परेशानी](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjdGZLJFrbING4GoOd0WJQIpLZ_nyD26HoO09CGu7ByqpzV0UzuqB8bjbYJi3Pex7SWRCgp6GgM1_gCNAHN2ISs6R3DXosytKUbY5GxrhMx0tCpB9_bafT_Xg0R-R6PC22CBmOLJIfhOtwkNf2PONaf9L9WES-FQ6PgJ_pXAT0yf-8ttcVa9T5_UDL2YEc/s320/IMG-20230624-WA0044.jpg)
गौनाहा प्रखंड के लछनौता गांव के सड़क पर चलने में भी हो रही है परेशानी
त्रिलोचन शरण मिश्रा संपादक बिहार
पo चंपारण! गौनाहा प्रखंड पश्चिमी चंपारण गौनाहा प्रखंड अंतर्गत मानसून की पहली बारिश ने ही प्रखंड के विभिन्न सड़कों की सूरथ बदल दी है लेकिन इस हुई बारिश से किसानों एवं क्षेत्र वासियों के मुख पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है वहीं शुक्रवार की सुबह में बारिश हुई लेकिन पहली ही बारिश ने लछनौता पंचायत के हजारों ग्रामीणों के लिए परेशानी खड़ी कर दी परेशानी यह बढ़ गई की शेरवा भुस्की, हरदी वेलहवा, मुडली पलीया एवं मानव परसी, होते हुए महुआ भुसा, पचरुखिया से नरकटियागंज अनुमंडल को यह ग्रामीण सड़क जोड़ती है आज वह सड़क किचड़ में लबा लब भरा पड़ा है जिसमें राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा सब से ज्यादा दिक्कत तो बरसात में बच्चों एवं बच्चियों को विद्यालय जानें में एवं मरीजों को अस्पताल आने जाने में होता है ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के द्वारा इस सड़क के निर्माण के लिए पहल की गई है लेकिन ठेकेदार के द्वारा इतनी शिथिलता बरती जा रही है कि इस साल भी पूरी बरसात कीचड़ में ही चलाना पड़ेगा इस पर भी सभी अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधि को भी पहल करनी चाहिए ताकि किचड़ वाले जगहों पर भी जल्द से जल्द सड़क का निर्माण हो सके सभी छोटे बड़े अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों इसी रास्ते से निकले हैं लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है जिसमें ग्रामीण धर्मेश गुप्ता, उमाशंकर प्रसाद, प्रिंस कुमार, विवेक कुमार, रमन यादव, मन्नू पासवान, कन्हैया कुशवाहा, मुकेश राम, श्याम राम , इन्होंने बताया कि यह हर साल की यही कहानी है बरसात का मौसम शुरू होते ही अपने घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है
0 Response to "गौनाहा प्रखंड के लछनौता गांव के सड़क पर चलने में भी हो रही है परेशानी"
एक टिप्पणी भेजें