बिजली के चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल
लौरिया संवादाता आशीष कुमार
बगहा के चौतारवा थाना क्षेत्र के मझौआ पंचायत के मझौआ गांव में बिजली के चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल आपको बता दें कि बृहस्पतिवार के दिन दीपक कुशवाहा के 12 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार घर से सटे बिजली के पोल के पास अर्थिंग वाले तार के चपेटे में आ गया जिससे आशुतोष गंभीर रूप से घायल हो गया परिजन उसे आनन फानन में लौरिया सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया वही वहां उपस्थित ग्रामीण के द्वारा बताया गया कि इसमें सबसे बड़ी गलती बिजली विभाग की है बिजली विभाग द्वारा घर में सटा कर बिजली का पोल लगाया जा रहा है जिससे बारिश होने पर या वहां पर पानी लग जाने के कारण अरथीग उठा ले रहा है जिससे परिजनों को नुकसान हो रहा है कभी-कभी देखा गया है कि अर्थिंग के संपर्क में आने से कई व्यक्ति का मौत भी हो गया है तभी भी बिजली विभाग के द्वारा कोई भी चौकनी नहीं बरती जा रही है जिसके कारण आए दिन लोगों की मौत हो रही है

0 Response to "बिजली के चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल"
एक टिप्पणी भेजें