शाहजहांपुर में 19 अगस्त से पावन महाशिवपुराण कथा का होगा
शाहजहांपुर में 19 अगस्त से पावन महाशिवपुराण कथा का होगा
शुभारंभ- हरि शरण बाजपेयी
==========================
महादेव को अतिप्रिय श्रावण में अधिक मास में अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास परमपूज्य संत गौर दास जी महाराज (बृन्दावन) आगामी 19 से 29 अगस्त 2023 तक शाहजहाॅपुर में श्री शिव महापुराण कथा करेंगे।
आयोजक हरीशरण बाजपेई ने बताया श्री शिव महापुराण में सांसारिक जीवन की दैनंदिनी समस्याओं का विभिन्न पूजा-पद्धतियों तथा अनुष्ठानों से निदान एवं शिव जी की आख्यान कथा व्यास परमपूज्य संत श्री गौर जी महाराज (बृन्दावन) के श्रीमुख से हमें शाहजहाॅपुर की पुण्य भूमि से सुनने मिलेगा। प्रतिदिन तुलसी एवं शमी पत्र के वृक्षों का वितरण सनातन धर्म के प्रसार हेतु किया जायेगा।समिति द्वारा सर्व सम्मति से शिव महापुराण कथा का अध्यक्ष दीपक शर्मा आढती को मनोनित किया गया है।
श्री शिव महापुराण कथा समिति अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि शाहजहॅपुर जिले तथा आसपास के क्षेत्रों से श्री शिवमहापुराण कथा में हजारो शिव भक्तों की कथा स्थल पर उपस्थिति का अनुमान है। लगातार 9 दिवस हेतु आस पास के जिलों से आने वाले भक्तों के लिए वॉटरप्रूफ पंडाल में भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी आयोजन समिति प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी करेगी। इसके अतिरिक्त श्री शिव महापुराण कथा के दौरान आपदा-विपदा प्रबंधन हेतु विशेष व्यवस्था की जा रही है। सभी आने वाले प्रवेश द्वारों के समीप पूछताछ सहायता केन्द्र तथा चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध रहेंगी। कथा परिसर में पूज्य साधु, संत, महमंत, पुजारियों की बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के सदस्यों द्वारा आने वाले प्रत्येक भक्त को चंदन तिलक लगाया जाएगा।
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए डाॅ0 विजय पाठक ने बताया श्री शिव महापुराण कथा का यह नवाॅ वर्ष है। प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस वर्ष कथा का आयोजन भव्यता के साथ रामलीला मैदान में सम्पन्न होगा कथा श्रद्धालुओं के कथा श्रवण करने हेतु वाटर प्रूफ पंडाल लगवाया जा रहा है। जिससे वरसात के मौसम में श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो।
डाॅ0 सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कथा के नवें वर्ष श्रद्धालुगण कथा का श्रवण वृन्दावन के अंतरराष्ट्रीय संत श्री गौर दास जी महाराज के श्री मुख से करेंगे।
डाॅ राकेश दीक्षित ने बताया कि सावन के पवित्र माह में देवों के देव महादेव की कथा सुनने का शाहजहांपुर बालों को नौवीं बार शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है उसका लाभ उठाते हुए सभी जनपद वासियों को शिव महापुराण कथा को सुनना चाहिये।
समिति मंत्री नीरज बाजपेई ने प्रेस वार्ता मे बताया कि नौ वर्षों से लगातार होती आ रही भगवान भोलेनाथ की शिव महापुराण कथा का आयोजन इस वर्ष भी बडे ही धूमधाम से किया जायेगा। शिव महापुराण कथा सुनने के लिए लगभग पांच हजार श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। कथा का आयोजन शहर के मोहल्ला खिरनी बाग के रामलीला मैदान में किया जायेगा। इस बार 19 अगस्त 2023 से शिव महापुराण कथा प्रारम्भ होगी जो 27 अगस्त तक चलेगी। उहोने बताया कि कथा प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक सुनाई जायेगी। कथा प्रारंभ होने के पूर्व 19 अगस्त शाम 2ः00 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें लगभग 500 महिलाएं प्रतिभाग करेगी। एवं बनारस के बडे बडे डमरू शोभा यात्रा की शोभा बढायेंगे। इसके साथ दिनांक 28 अगस्त को दोपहर 12ः00 से खिरनीबाग राम लीला मैदान में ही भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक एवं 29 अगस्त को भगवान भोलेनाथ की कृपा से एक विशाल भंडारा का आयोजन भी किया जायेगा।
प्रेस वार्ता को सतीश वर्मा,महेश सक्सेना एड0 अशोक गुप्ता उद्योगपति,पुवाॅया सिधौली ब्लाक प्रमुख पति मुनेश्वर सिंह,डाॅ रबि मोहन,डाॅ0 सोमशेखर दीक्षित,व्यापारी नेता सचिन बाथम, हरीओम मिश्रा आढती,सचिन,राजीव, संतोष गुप्ता,सुमित मेहरोत्रा, जितेन्द्र नाथ तिवारी,बृजेश शर्मा,नरेन्द्र सक्सेना आदि ने सम्बोधित किया।

0 Response to "शाहजहांपुर में 19 अगस्त से पावन महाशिवपुराण कथा का होगा"
एक टिप्पणी भेजें