गोबरौरा गांव में मुख्य सड़क पर जल जमाव,नाराज़ ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोप कर किया प्रदर्शन।
संवाददाता आशीष कुमार पांडेय लौरिया पo चंपारण /प्रखंड क्षेत्र के गोबरौरा पंचायत के गोबरौरा गांव के वार्ड संख्या 8 में जाने वाली मुख्य सड़क पर जल जमाव से नाराज़ ग्रामीणों ने रविवार के दिन मुख्य सड़क पर धान रोपाई कर नाराजगी जताई है। ग्रामीण प्रकाश मिश्रा, रतनदीप मिश्रा, जितेन्द्र यादव, मुकेश पटेल,सिगासन राम, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, संदीप मिश्रा, आदि ने बताया कि पिछले एक वर्ष से हम लोगों को अपने घरों से निकलना दुसवार हो गया है। हमारे गांव के उपस्वास्थ्य केन्द्र से लेकर कन्या मध्य विद्यालय तक करीब पांच सौ मीटर तक जल जमाव हो जाने से मुख्य सड़क पर बारहों माह पानी लगा रहता है। इस बात को लेकर हम सब लोग लौरिया सीओ शशिरंजन कुमार, बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित, एवं प्रमुख शंभू तिवारी,जिला पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष मल्ल से मिलकर अपनी व्यथा कहते कहते थक गये हैं |लेकिन अब तक कोई सार्थक कदम नही उठाया जा सका |अब हमलोग इस बेकार पडे रास्ते पर धान की रोपनी करना ही वाजीब समझते हैं |इस खाली जमीन का कुछ तो उपयोग हो |इस सम्बंध में जिलापार्षद प्रतिनिधि आशुतोष मल्ल ने बताया कि दो माह पहले सिओ बिडीओ व प्रखंड प्रमुख शम्भु तिवारी के साथ हमलोग उक्त स्थल पर गये थे |उस सडक को उंचा करने को षष्टम से बनाने को प्रपोजल बनाकर गया था |प्रपोजल बनकर आ गया है शीघ्र ही काम शुरु हो जायेगा |
0 Response to "गोबरौरा गांव में मुख्य सड़क पर जल जमाव,नाराज़ ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोप कर किया प्रदर्शन।"
एक टिप्पणी भेजें