भारत फाईनेन्स कम्पनी के कर्मी से 63660 रुपये का लूटा। लौरिया
संवाददाता:- आशीष पांडेय/
फाईनेन्स कम्पनी के कर्मी से 63660रुपया उचक्को द्वारा लूट की सुचना है |घटना मंगलवार को शाम चार बजे की है |इस सम्बंध में भारत फाईनेन्स लौरिया के कर्मी जगदीश पुर थाना क्षेत्र के पकडीया मठ निवासी सीताराम प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र ब्रजकिशोर प्रसाद ने लौरिया थाना में एक आवेदन दिया है |अपने आवेदन में उसने बताया है कि मंगलवार को शाम चार बजे मै गोबरौरा साठी रोड में जमुनिया गांव से पैसा लेकर गोबरौरा आ रहा था |जब मै जमुनिया से करीब 500 मीटर आगे शायरी माई स्थान के पास पहुंचा तो पिछे से आ रहे बिना नम्बर के लाल रंग के अपाची बाईक से दो लोग आये और मेरे कंधे में लटक रहे बैग को जबरदस्ती छीन कर गोबरौरा के तरफ भाग गये |उसके बाद मैने लौरिया थाना को इस बात की जानकारी दी कुछ ही देर बाद लौरिया थानाध्यक्ष कैलास कुमार भी दल बल के साथ पहुंचे |काफी खोजबीन हुई लेकिन कुछ नही मिला |इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कैलास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर मै तत्काल वहाँ पहुंचा |पिडीत ने थाना में आवेदन दिया है 63660रुपया उचक्को द्वारा लुटने की खबर है घटना की जांच कर लुटेरो की खोज की जा रही है |
0 Response to "भारत फाईनेन्स कम्पनी के कर्मी से 63660 रुपये का लूटा। लौरिया "
एक टिप्पणी भेजें