नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास।
बुधवार, 19 जुलाई 2023
Comment
लौरिया संवाददाता : लौरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास की घटना घटी है। मामले में नाबालिग ने लौरिया थाना में आवेदन दी है। जिसमें गांव के ही मजहर मियां, सोनू खां और सोनू शेख को आरोपित किया है। आरोप है कि वह अपने घर में सो रही थी। सुबह दो बजे के आसपास उक्त सभी आरोपित उसके घर का चचरा तोड़ कर अंदर घुसे और नाबालिग का मुंह दबाकर उठाकर सरेह में ले गए। आरोपितों ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच पड़ताल की जा रही है।
0 Response to "नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास।"
एक टिप्पणी भेजें