-->
सावन का पहला सोमवार आज जलाभिषेक को उमड़ा जनसैला

सावन का पहला सोमवार आज जलाभिषेक को उमड़ा जनसैला


ब्यूरो चीफ पशमी चंपारण

बेतिया के योगापट्टी में सावन का पहला सोमवार को जलाभिषेक को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है आपको बता दें कि मंगलवार से सावन की शुरुआत हो गई उसी को लेकर विभिन्न शिवालयों में भक्तों का पहुंचना



शुरू हो गया है आज सोमवार होने को लेकर योगापट्टी में विशेष तैयारी हो रही है पूरे दिन शिव शंकर का अभिषेक और उनकी पूजा होगी और महादेव के जलाभिषेक पूरे दिन होगी इस सावन में पुरुषोत्तम मास होने के कारण दो माह का सावन होगा इस बार शिव भक्तों को 8 सोमवार मिलेगा जिससे श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ पहुंचने की उम्मीद है मंदिर की आसपास की दुकानें फल फुल से सजने लगी है प्रखंड के फतेहपुर योगापट्टी बलुआ नवलपुर कि दुकाने भक्ति में सजने लगी है मंदिर के पास मेला का माहौल बना हुआ है यहां पुलिस जवानों को भी तैनाती की गई है सावन शुरू होने के 1 सप्ताह पहले से ही गेरुआ रंग के कपड़े आदि के साथ साड़ियों कि खरीदारी प्रारंभ हो गई थी लेकिन पहली सोमवार होने के कारण डाक बम जाने वाले श्रद्धालुओं द्वारा रविवार को विशेष खरीदारी हुई है श्रद्धालुओं की संख्या पहुंचने से पूरा बाजार भक्तिमय है वही नवलपुर मंदिर प्रांगण में विशेष कर पूजा करने महिलाएं दिखी सभी महिलाएं के लिए एक अलग लाइन तथा पुरुष के लिए एक अलग लाइन बनाया गया था ताकि सभी बारी-बारी से जाकर भगवान शिव को जल चढ़ा सकें

0 Response to "सावन का पहला सोमवार आज जलाभिषेक को उमड़ा जनसैला"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article