सावन का पहला सोमवार आज जलाभिषेक को उमड़ा जनसैला
सोमवार, 10 जुलाई 2023
Comment
ब्यूरो चीफ पशमी चंपारण
बेतिया के योगापट्टी में सावन का पहला सोमवार को जलाभिषेक को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है आपको बता दें कि मंगलवार से सावन की शुरुआत हो गई उसी को लेकर विभिन्न शिवालयों में भक्तों का पहुंचना
शुरू हो गया है आज सोमवार होने को लेकर योगापट्टी में विशेष तैयारी हो रही है पूरे दिन शिव शंकर का अभिषेक और उनकी पूजा होगी और महादेव के जलाभिषेक पूरे दिन होगी इस सावन में पुरुषोत्तम मास होने के कारण दो माह का सावन होगा इस बार शिव भक्तों को 8 सोमवार मिलेगा जिससे श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ पहुंचने की उम्मीद है मंदिर की आसपास की दुकानें फल फुल से सजने लगी है प्रखंड के फतेहपुर योगापट्टी बलुआ नवलपुर कि दुकाने भक्ति में सजने लगी है मंदिर के पास मेला का माहौल बना हुआ है यहां पुलिस जवानों को भी तैनाती की गई है सावन शुरू होने के 1 सप्ताह पहले से ही गेरुआ रंग के कपड़े आदि के साथ साड़ियों कि खरीदारी प्रारंभ हो गई थी लेकिन पहली सोमवार होने के कारण डाक बम जाने वाले श्रद्धालुओं द्वारा रविवार को विशेष खरीदारी हुई है श्रद्धालुओं की संख्या पहुंचने से पूरा बाजार भक्तिमय है वही नवलपुर मंदिर प्रांगण में विशेष कर पूजा करने महिलाएं दिखी सभी महिलाएं के लिए एक अलग लाइन तथा पुरुष के लिए एक अलग लाइन बनाया गया था ताकि सभी बारी-बारी से जाकर भगवान शिव को जल चढ़ा सकें

0 Response to "सावन का पहला सोमवार आज जलाभिषेक को उमड़ा जनसैला"
एक टिप्पणी भेजें