-->
लोरिया विधानसभा के विधायक ने किया देश-विदेश में चंपारण के लोगों के नाम रोशन

लोरिया विधानसभा के विधायक ने किया देश-विदेश में चंपारण के लोगों के नाम रोशन


ब्यूरो चीफ पश्चिम चंपारण




बेतिया के लौरिया विधानसभा के विधायक विनय बिहारी ने देश विदेश में चंपारण के लोगों के नाम रोशन किया आपको बता दे कि चंपारण की धरती शुरू से ही ऊवर रही है यहां एक से एक विभूतियों ने देश-विदेश में अपना नाम रोशन किया है उक्त बातें पूर्व कला संस्कृति मंत्री लौरिया विधानसभा विधायक विनय बिहारी ने एमजेके कॉलेज के सभागार में चंपारण रक्त सम्मान के उद्घाटन के दौरान कही इसमें जिले की 27 लोगों को चंपारण रत्न सम्मान से विभूषित किया गया नगर आयुक्त शंभू कुमार ने कहा कि इसी धरती से गांधी जी ने सत्याग्रह आंदोलन का बिबुल फुका था कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा विधायक विनय बिहारी और एमजेके कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद श्री राम लखन सिंह महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजशेखर प्रसाद यादव सुसमा फिल्म के निर्देशक डीके आजाद एमजेके कॉलेज की हिंदी विभागअध्यक्ष डॉ शैल कुमारी वर्मा एवं चंद्रभानु सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए डॉ सुरेंद्र प्रसाद केसरी ने कहा कि जिले में अभी भी बेहतर कार्य करने वाले लोगों की कमी नहीं है वही डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस जिले में रत्न पैदा हुए हैं जिन्होंने देश विदेश में परिचय लहराया हैं इससे लेखक क्षेत्र में डॉक्टर पीके चक्रवर्ती डॉक्टर अंजनी अपूर्व शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद केसरी डॉक्टर प्रसाद यादव शशि भूषण प्रसाद श्रीवास्तव राजनीति में प्रेम नारायण गढ़वाल तथा चिकित्सा क्षेत्र में संतोष कुमार सिंह प्रियंका गुप्ता को सम्मानित किया गया वही संचालन डीके आजाद ने किया आयोजक प्रभारी चंद्रभानु सिंह के धन्यवाद ज्ञापन किया गया

0 Response to "लोरिया विधानसभा के विधायक ने किया देश-विदेश में चंपारण के लोगों के नाम रोशन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article