बसवारिया पराउटोला पंचायत के वार्ड सदस्यों के साथ मुखिया ने किया बैठक,
संवाददाता आशीष पाण्डेय,लौरिया, पश्चिमी चम्पारण,
बसवरिया पराउटोला पंचायत के वार्ड सदस्य एवं मुखिया ने मंगलवार के दिन जिरिया बंगाली माई स्थान परिसर में बैठक किया | बैठक में पंचायत के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई। वहीं उपस्थित वार्ड सदस्यों को मुखिया ई शैलेश कुमार ने कहा कि आप सभी अपने अपने वार्ड में जो भी किसान भाई बहनों की समस्या है।उस समस्या से मुझे अवगत करायें तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में सभी को अवगत करायें जिन किसान भाईयो बहनों को शौचालय, आवास,पशु शेड्स,की आवश्यकता है उन सभी का लिस्ट मुझे दे ताकि सभी का नाम जोडवाकर उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ दिलवाया जा सके |सबने पंचायत के विकास में अपनी महत्ती भूमिका निभाने का वादा किया |मुखिया ई शैलेस ने बताया कि पंचायत को स्वच्छ बनाना हमारी प्राथमिकता है जिसके लिये हमारी टीम लगी हुयी है|
बतादे कि पिछले दिनों वार्ड सदस्यों ने एक बैठक कर मुखिया पंचायत सचिव व पंचायत रोजगार सेवक पर मनमानी का आरोप सहित पंचायत विकास में सहयोगी क़ई विकासात्मक कार्यो में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था |इस बैठक में वार्ड सदस्यों ने अपने द्वारा लगाए गए सभी आरोपो को गलत बताते हुये पंचायत में विकास के नाम पर एक रहने की शपथ ली |
मौके पर लालसा देवी, संदीप कुमार गुप्ता, उत्तम कुमार यादव, मधुरेन्द्र ठाकुर ,विनय तिवारी ,नगेन्द्र साह, सुशीला देवी, अंतिमा देवी, उषा देवी, घुरी राम, ग्यासुदीन अंसारी, सुवन देवी ,सुशिला कुंअर , सहित पराउटोला बसवरिया पंचायत के सभी वार्ड उपस्थित रहे |
0 Response to "बसवारिया पराउटोला पंचायत के वार्ड सदस्यों के साथ मुखिया ने किया बैठक,"
एक टिप्पणी भेजें