विधायक पलटू राम जी द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बलरामपुर।
उत्तर प्रदेश उप संपादक न्यूज़ उत्तर प्रदेश न्यूज डिजिटल
आज दिनांक 11 जुलाई 2023 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर से माननीय विधायक बलरामपुर श्री पलटू राम जी द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ जय प्रकाश, डी पी एम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा व कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर श्री पलटू राम ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या दुनियाभर के लिए चिंता का बड़ा कारण बन गई है। जनसंख्या वृद्धि की वजह से अशिक्षा, बेरोजगारी, भुखमरी और गरीबी बढ़ रही है। हर दिन लाखों की संख्या में बढ़ रही जनसंख्या लगभग सभी देशों के लिए मुसीबत बनी हुई है। ये गंभीर बात है कि दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश भारत बन चुका है, जबकि चीन खिसक कर दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने बताया कि 11 जुलाई 1989 को यूनाइटेड नेशन ने एक सभा का आयोजन कर
0 Response to "विधायक पलटू राम जी द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बलरामपुर।"
एक टिप्पणी भेजें