-->
नगर पंचायत लौरिया के अंतर्गत वार्ड सात में हो रहे नाली निर्माण में बांस के फट्टे का उपयोग के बाद कार्य एजेंसी के कार्य प्रणाली पर उठने लगे है सवाल।

नगर पंचायत लौरिया के अंतर्गत वार्ड सात में हो रहे नाली निर्माण में बांस के फट्टे का उपयोग के बाद कार्य एजेंसी के कार्य प्रणाली पर उठने लगे है सवाल।

 संवादाता,आशीष पाण्डेय, लौरिया, पश्चिमी चम्पारण

लौरिया।

नगर पंचायत लौरिया के अंतर्गत वार्ड सात में हो रहे नाली निर्माण में बांस के फट्टे का उपयोग के बाद कार्य एजेंसी के कार्य प्रणाली पर उठने लगे है सवाल।



नगर पंचायत लौरिया के वार्ड सात अंतर्गत गली एवं नाली का निर्माण कराया जा रहा है जो मानक एवं प्राकलन के हिसाब से नहीं है।नाली निर्माण में बांस का फट्टे का उपयोग कराया गया है वहीं नाली का पानी कहां गिरेगा अगर पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होगी तो मुख्य सड़क पर ही जलजमाव लगेगा।जिससे परेशानी बढेगी‌। वहीं इस संबंध में नगर पंचायत लौरिया के सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार मनोहर ठाकुर अंगुर आलम रीतेश कुमार शशिशेखर एवं अन्य ने नगर पंचायत लौरिया के कार्य एजेंसी के कार्यपालक अभियंता एवं वरीय अधिकारी से जांच कर प्राकलन के हिसाब से एजेंसी को कार्य कराने तथा नाली के पानी का निकासी की भी सार्थक व्यवस्था करने की मांग की है जिससे मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या न हो सके।

0 Response to "नगर पंचायत लौरिया के अंतर्गत वार्ड सात में हो रहे नाली निर्माण में बांस के फट्टे का उपयोग के बाद कार्य एजेंसी के कार्य प्रणाली पर उठने लगे है सवाल।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article