नगर पंचायत लौरिया के अशोक स्तंभ मेला ग्राउंड में करीब एक एकड़ से अधिक जमीन में मिटटी भराई एवं सड़क निर्माण किया गया है।
संवादाता आशीष पाण्डेय, लौरिया, पश्चिमी चम्पारण,
नगर पंचायत लौरिया के अशोक स्तंभ मेला ग्राउंड में करीब एक एकड़ से अधिक जमीन में मिटटी भराई एवं सड़क निर्माण किया गया है।
इस संबंध में लौरिया मोकरी निवासी रामबाबू साह ने मेला ग्राउंड में नगर पंचायत लौरिया द्वारा मिट्टी भराई कार्य एवं सड़क निर्माण को लेकर कार्य स्थल पर प्राकलन बोड एवं विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र के हो रहे कार्य के विरोध में जिला अधिकारी आयुक्त महोदय सहित। लिखीत शिकायत की थी जिसपर अपर समाहर्ता ने संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज को इसकी जांच करने तथा इओ लौरिया से तीन दिन के अंदर कारणपृचछा जारी किया था।
जानकारी के अनुसार लौरिया मेला ग्राउंड में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के डेढ़ माह से मिट्टी भराई कार्य कराया गया है और इस संबंध में अंचल प्रशासन को जानकारी नहीं है।
इस संबंध में लोग अब विरोध करने को लेकर गोलबंद हो गया है। पुर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि निर्भय कुमार रामबाबू साह मनोहर ठाकुर अंगुर आलम रीतेश कुमार शशिशेखर एवं अन्य लोगों ने जिला पदाधिकारी से गुहार लगाई है कि मेला ग्राउंड एतिहासिक है इसे अतिक्रमण होने से बचाया जाए।

0 Response to "नगर पंचायत लौरिया के अशोक स्तंभ मेला ग्राउंड में करीब एक एकड़ से अधिक जमीन में मिटटी भराई एवं सड़क निर्माण किया गया है।"
एक टिप्पणी भेजें