उमस भरी गर्मी की चपेट में बिहार, कम बारिश की वजह से प्रदेश में सूखे का संकट
- जुलाई महीने में दर्ज हुई कम बारिश, 30 जुलाई को पूरे बिहार में बारिश का पूर्वानुमान है
पटना: पूरा बिहार इन दिनों उमस भरी गर्मी की चपेट में है और मानसून के रूठ जाने की वजह से प्रदेश पर सूखे का संकट भी बन गया है. हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो राज्य में 29 जुलाई से बारिश का सिस्टम सक्रिय होने का आसार बन रहा है. 30 जुलाई को पटना समेत पूरे बिहार में बारिश का पूर्वानुमान है. जुलाई के महीने में अब तक सामान्य से 47% कम बारिश दर्ज की गई है. जुलाई के महीने में अब तक 462.9 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक 243.4 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई है, जो सामान्य से 219.5 मिली मीटर कम है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी के समय पूरे राज्य भर में पुर्वा हवा का प्रवाह बना हुआ है. इस हवा से वातावरण को नमी मिलती है और बारिश की संभावना बनती है. लेकिन वर्तमान के पूर्व से मिलने वाली नमी में इतनी ताकत नहीं है, जो ऊपर के वातावरण तक पहुंच सके. इसी कारण राज्य में बारिश नहीं हो रही है. बारिश में कमी की वजह से प्रदेश में इस बार धान की रोपाई पर गंभीर असर हुआ है. बारिश नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि कई जिलों में 30% तो कई जिलों में 50% ही धान के बिचड़े की रोपाई हो पाई है. जितनी भी रोपाई हो पाई है, सभी बोरिंग के सहारे ही हो पाई है.
0 Response to "उमस भरी गर्मी की चपेट में बिहार, कम बारिश की वजह से प्रदेश में सूखे का संकट"
एक टिप्पणी भेजें