जिलाअधिकारी के सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित
महराजगंज तराई-जिलाअधिकारी के सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें ग्राम प्रधान गणेश प्रसाद सोनी ने कस्बा के जल निकासी समस्याओं को लेकर अवगत कराया था। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को स्थल निरीक्षण करके समस्या को हल करने का निर्देश दिया था। विभागीय अधिकारी पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। शुक्रवार को तुलसीपुर एसडीएम अभय सिंह व लोक निर्माण अभियंता भानु प्रताप यादव ने कस्बा के जल निकासी समस्या को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान गणेश प्रसाद सोनी ने अवगत कराया कि ललिया सड़क बनने से पूर्व थाना के पास होम पाइप पुलिया बना था। लेकिन लोक निर्माण विभाग ने पुलिया तोड़कर सड़क निर्माण करा दिया। लेकिन होम पाइप डालना विभाग भूल गया। जिससे कई वर्षों से कस्बावासी ग्रामीणों को जब समस्या के निकासी से जूझना पड़ रहा है। समस्या के निदान को लेकर लोक निर्माण विभाग के अभियंता भानु प्रताप यादव ने ग्राम प्रधान को तत्काल अवगत कराया कि ग्राम वासियों की समस्याओं का निदान को लेकर थाना के पास व मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान के पास होम पाइप सड़क के बीच में डालकर पानी निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी। एसडीएम ने कहा कि जिस तरह से पानी निकासी की समस्या कस्बा में उत्पन्न है। बहुत की निंदनीय इससे तमाम प्रकार की बीमारी लोगों में उत्पन्न होगी इसको लेकर जल निकासी नाली सफाई की व्यवस्था कराई गई है। इस मौके पर विभागीय जेई रवि कुमार व ग्रामवासी मौजूद रहे।

0 Response to "जिलाअधिकारी के सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें