मधुबनी प्रखंड के स्वच्छता कर्मियों के बीच डस्टबिन एवं ई रिक्सा का किया गया वितरण ।
बगहा अनुमंडल के गंडक पार
मधुबनी प्रखंड के पंचायत सचिव व मुखिया द्वारा लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत मधुबनी प्रखंड के दौंनहा पंचायत में स्वच्छता कर्मियों के बीच डस्टबिन, ई रिक्सा एवं रिक्सा का वितरण किया गया। मुखिया रामशंकर राम एवं पंचायत सचिव रामशीष राम के द्वारा शनिवार को हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता कर्मियों को रवाना किया गया। स्वच्छता कर्मियों को रवाना करते हुए मुखिया रामशंकर राम ने बताया कि, पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता कर्मियों की बहाली सरकार द्वारा किया गया है। जिसके तहत हर वार्ड में स्वछता के लिए मानव बल तैनात किया गया है। जो कचरा का उठाव करेगा। जिससे गांव स्वच्छ रहेगा। वही पंचायत सचिव रामशीष राम ने बताया कि, फेस टू में चयनित दौंनहा पंचायत के मानव बल के बीच डस्टबिन एवं ई रिक्सा वितरण किया गया। ये सभी अपने अपने वार्ड में कचरा का उठाव करेंगे। वही ग्रामीणों से भी अनुरोध किया गया कि, स्वच्छ गांव एवं स्वच्छ समाज के लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है। ऊक्त मौके पर सभी वार्ड के वार्ड सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Response to "मधुबनी प्रखंड के स्वच्छता कर्मियों के बीच डस्टबिन एवं ई रिक्सा का किया गया वितरण ।"
एक टिप्पणी भेजें