-->
सुरक्षित शनिवार में बच्चों को दी गई भूकंप से बचने की जानकारी

सुरक्षित शनिवार में बच्चों को दी गई भूकंप से बचने की जानकारी

 





मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को आदापुर प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर में सुरक्षित शनिवार मनाने हुए बच्चों को प्राकृतिक आपदा भूकंप के खतरे एवं उसके बचाव की जानकारी देते हुए मॉक ड्रिल करवाया गया। शनिवार को विद्यालय में चेतना सत्र के बाद विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद नुरूल होदा ने बच्चों को भूकंप के खतरे एवं उसके बचाव और सुरक्षा के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए बताया कि बिहार औसत से उच्च भूकंप खतरा वाले जोन में पड़ता है। भूकंप की सुरक्षा के लिए आवासीय एवं विद्यालय भवन निर्माण में भूकंपीय भवन मानक का अनुपालन आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को सुरक्षा के उपाय बताते हुए कहा कि घर पर बिजली के समानों को ऊपर रखने एवं बड़े और वजन वाले समानों, टूटने वाले कांच के सामानों को नीचे आलमारी में रखने, भूकंप के दौरान घर विद्यालय के अंदर व बाहर दोनों जगह सुरक्षित स्थानों की पहचान कर रखनी चहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि भूकंप का कोई पूर्व अनुमान नहीं लगाया जा सकता, लेकिन इसके सुरक्षा के उपायों को अपनाकर बहुत हद तक नुकसान को कम किया जा सकता है। मोहम्मद होदा ने बच्चों से भूकंप से बचने के लिए बच्चों को सिर ढकने के लिए मेज के नीचे, दरवाजे के चौखट के पास शरण लेने, बिना घबराए खुले मैदान की तरफ भागने के उपायों का मॉकड्रिल करवाया। इस दौरान मोहम्मद होदा के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, जीतेन्द्र ठाकुर, मिथिलेश कुमार और यासमीन भी शामिल थी। उसके बाद बैगलेस-डे के तहत गतिविधियों के माध्यम से वर्ग 2 और 3 के बच्चों में छोटी संख्या और बड़ी संख्या के पहचान करने, उन्हें अवरोही क्रम और आरोही क्रम में सजाने की समझ विकसित की गई। वर्ग 4 और 5 के बच्चों में गतिविधि के माध्यम से भाग करने की समझ विकसित किया गया।

0 Response to "सुरक्षित शनिवार में बच्चों को दी गई भूकंप से बचने की जानकारी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article