जमीनी विवाद को लेकर हुआ दो पक्षों में जमकर मारपीट तीन घायल
ब्लॉक रिपोर्टर लोरिया आशीष कुमार
बेतिया के लौरिया के एन एच सात सौ सताइस लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग के किनारे अवस्थित जमीन पर मालिकाना हक जताने को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झडप में तीन घायल हो गए।जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया लाया गया।जिसमें एक की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों द्वारा जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया।घायलों की पहचान लौरिया मिश्रा टोला गांव के स्व रामकिसुन यादव के पुत्र ध्रुव यादव एव सुखट यादव सहित छोटन यादव के रूप में हो रहा है
इस मामले में लौरिया पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया की लौरिया मोकरी निवासी भुलन प्रसाद यादव एवं जीतेन्द्र यादव को हिरासत में लिया गया है। मारपीट मामले में दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए इन्हें हिरासत में रखा गया है।।
0 Response to "जमीनी विवाद को लेकर हुआ दो पक्षों में जमकर मारपीट तीन घायल"
एक टिप्पणी भेजें