पानी लेयर नीचे हो जाने से पानी के लिए मचा हाहाकार
![]() |
शिवहर----शिवहर शहर सहित जिले के कई इलाकों में पानी का लेयर नीचे हो जाने से आम जनमानस में पानी का संकट गहरा जाने से पानी के लिए हाहाकार मची हुई है।
स्थानीय जीरो माइल चौक के कई घरों में, वार्ड नंबर 13 ,14, 15, सहित कई वार्डों में तथा पूरनहिया प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में पानी का संकट गहरा गया है।
चापाकल पानी खींचने में असक्षम है, मोटर पानी खींचने में असक्षम है। इसलिए घरों में दैनिक जीवन की समस्या उत्पन्न होने लगी है।
उत्पन्न पानी संकट से लोग चापाकल के मिस्त्री के पास एवं दुकानदारों से संपर्क कर रहे हैं। वहीं विश्वनाथ पाइप दुकान ने बताया है कि विगत एक हफ्ता से पानी की किल्लत को लेकर काफी लोग संपर्क कर रहे हैं। चापाकल मिस्त्री भी जाकर पानी लेयर की शिकायत बता रहे हैं।
इस बाबत स्कूटी इंजीनियर पीएचईडी सुनील कुमार ने बताया है कि जिले में पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण पानी का लेयर कम हो गया है। जिस कारण चापाकल से पानी नहीं निकल पा रहा है।
पीएचईडी कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया है कि जब तक पर्याप्त बारिश नहीं होगी तब तक पानी का लेयर ऊपर नहीं आ सकता अभी मौजूदा समय में पानी का संकट बारिश नहीं होने के कारण और भी गड़बड़ा सकता है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि सुबह में तकरीबन 4 बजे के आसपास मोटर चला कर आवश्यक पानी भरे, उस समय कुछ पानी आ सकता है।
पीएचइडी कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने कहा है कि कल पानी का लेयर नापा जाएगा तब अधिक जानकारी उपलब्ध कराया जाएगा।
0 Response to "पानी लेयर नीचे हो जाने से पानी के लिए मचा हाहाकार"
एक टिप्पणी भेजें