-->
श्रीदेवी ने हवा के झोके में उड़ रहे सौ के नोट को उठाने के लिए चलती टेंपू से छलांग लगाई, रेफर।

श्रीदेवी ने हवा के झोके में उड़ रहे सौ के नोट को उठाने के लिए चलती टेंपू से छलांग लगाई, रेफर।

 संवादाता, आशीष पाण्डेय,लौरिया, पश्चिमी चम्पारण।





लौरिया। 

श्रीदेवी को चलती टेंपू से कूदकर उड़ रहे सौटकिया को कैच करना काफी महंगा पड़ा। टेंपू चालक गाड़ी लेकर तो फरार हो गया , क्योंकि मैडम स्टंट करते समय बीच सड़क पर गिर गईं और सड़क पर घिसीटाते हुए या फिसलते हुए अपना मुंह, हाथ, पैर आदि फोड़ ली। लोग जब तक इस स्टंट के बारे में जानते तब तक टेंपू फरार और श्रीदेवी सड़क पर धड़ाम से कराह रही थी। जिसे आनन फानन में लोगों ने उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने श्रीदेवी की जख्मी हालत को देखकर प्रथमिक उपचार के बाद उन्हें बेतिया गवर्मेंट हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

क्या है श्रीदेवी का मामला

योगापटी थानाक्षेत्र के डूमरी गांव के जोखू साह की पत्नी शुक्रवार को रामनगर में बाबा भोलेशंकर की पूजा कर लौरिया के लिए एक टेंपू पर सवार होकर आ रही थीं। इधर लौरिया पहुंचने के क्रम में सहुजैन स्कूल से पहले अपने बैग से रुपया निकाल रही थीं। इसी बीच हवा के झोके ने उनके हाथ से सौ रुपया का नोट उड़ा दिया। इधर श्रीदेवी ने टेंपू चालक से गाड़ी रोकने को कहे बिना सौटकिया पकड़ने के लिए स्पीड में चल रहे टेंपू से छलांग लगा दी। रुपया तो हवा के झोखे ने अन्यत्र उड़ा दिया , लेकिन श्रीदेवी stant करते हुए काफी घायल हो गईं। रुपया तो उड़ा ही लेकिन उनके स्टंट ने उन्हें काफी जख्मी कर दिया और उन्हें अस्पताल भेज दिया।इधर लौरिया में श्रीदेवी के स्टंट की काफी चर्चा हो रही है।


इस बाबत चिकित्सा प्रभारी डॉ अफरोज आलम ने बताया कि श्रीदेवी काफी जख्मी हो गई थीं, जिस कारण उन्हें बेहतर इलाज की लिए बेतिया रेफर किया गया है।

0 Response to "श्रीदेवी ने हवा के झोके में उड़ रहे सौ के नोट को उठाने के लिए चलती टेंपू से छलांग लगाई, रेफर।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article