-->
बलरामपुर राज परिवार द्वारा नगरपालिका को दिया गया दो फागिंग मशीन।

बलरामपुर राज परिवार द्वारा नगरपालिका को दिया गया दो फागिंग मशीन।




नगर के उत्थान एंव 

सर्वांगीण विकास में सम्पन्न

समाज का लिया जाएगा सहयोग:डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु


बलरामपुर। नगरवासियों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाने के लिए राज परिवार ने बलरामपुर आर्दश नगरपालिका परिषद की मदद को हाथ बढाया है।

नगर में दवाओं का छिडकाव कराने के लिए महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने नगर पालिका परिषद को फागिंग मशीन दान की है।इससे दवाओं का छिडकाव किया जाएगा,जिससे मच्छरजनित बीमारियों पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकेगा।

धर्म कार्य निधि ट्रस्ट के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल रिटायर्ड रंजीत कुमार महतो मैं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू को फागिंग मशीन प्रदान की है अध्यक्ष ने राज परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है इसे सभी वार्डों में छिड़काव में मदद मिलेगी।

लोककल्याणकारी कार्यों में बलरामपुर राजपरिवार सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहा है,कोविड के समय राजपरिवार द्वारा जनमानस की मदद के लिए सहयोग किया गया। यह बात आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने कही। डॉक्टर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपरिवार के द्वारा नगर में मच्छरों के रोकथाक के लिए दो फॉगिंग मशीन आदर्श नगर पालिका परिषद को भेंट की गई हैं। इससे कार्य करने में और सुविधा होगी। डॉक्टर सिंह ने कहा कि पूरे नगर कि तरफ से हम राजमाता जी एवं राजा साहब को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। डॉक्टर धीरेंद्र ने बलरामपुर राजपरिवार के सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि इस राजपरिवार ने सिर्फ बलरामपुर ही नही बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी जनहित के कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं,जिनमें से राजधानी लखनऊ में बलरामपुर हॉस्पिटल,बलरामपुर गार्डन व लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रावास सहित कई महत्वपूर्ण संस्थान शामिल हैं।

उत्थान एंव सर्वांगीण विकास हेतु समाज में सम्पन्न महानभावों के सहयोग से उनके नाम एंव परिवार के नाम से कराया जायेगा।

चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु ने बताया कि बलरामपुर नगर के व्यापक स्तर पर कार्य योजना की तैयारी कर लिया गया है।

‌Abdul Mabood sub auditor Uttar Pradesh UPN TV Digital news

0 Response to "बलरामपुर राज परिवार द्वारा नगरपालिका को दिया गया दो फागिंग मशीन। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article