वीडियो के द्वारा किया गया बुथो का निरीक्षण
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है शुक्रवार की शाम को योगापट्टी वीडियो कनीष कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के 25 मतदान केंद्रों का बुथो का निरीक्षण किया वीडियो के साथ आवास सहायक सुपरवाइजर अनिल कुमार ने मतदान केंद्रों के भवन की स्थिति एवं वहां सुविधाओं की उपलब्ध है या नहीं इसका जायजा लिया तथा बहुत ही सुविधाओ का सत्यापन किया गया जिसमें नवलपुर पिपरिया डूंमरी चौमुखा पंचायतों में वीडियो कनीष कुमार सिंह ने विभागीय मतदान केंद्रों पर बिजली शुद्ध पेयजल शौचालय जैसी तमाम सुविधाओं का जायजा लिया इसके साथ ही मतदान केंद्रों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिसका भवन जर्जर है या मूलभूत सुविधा से वंचित है वही वीडियो कनीष कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है अगर मतदान केंद्रों का भवन जर्जर या मूलभूत सुविधा से वंचित है तो उसको जल्द सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा
0 Response to "वीडियो के द्वारा किया गया बुथो का निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें