पुलिस से हुई मारपीट में एफ आई आर दर्ज
शुक्रवार, 14 जुलाई 2023
Comment
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर पुलिस के साथ हुई मारपीट में 13 लोगों पर नाम दर्ज किया गया है तथा आधा दर्जन अज्ञात पर एफ आई आर दर्ज की गई है नवलपुर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार भट्ट ने बताया कि बगहा न्यायालय के द्वारा वारंट पर करवाई करते हुए नवलपुर गांव में छापेमारी की गई जिसमें वारंट विश्वनाथ साह को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया था उसी से नाराज वारंटी की पत्नी पूनम देवी पिंटू साह अनिल साह प्रियंका देवी रितु देवी अनुपम साह राजेश शाह निरंजन साह राजा साह समेत अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है
0 Response to "पुलिस से हुई मारपीट में एफ आई आर दर्ज "
एक टिप्पणी भेजें