पुत्तूलाल चौराहे पर पुलिस के सामने सरेराह होती रही मारपीट।
शहर के पुत्तू लाल चौराहे पर मंगलवार की शाम को बबाल हो गया। पुत्तूलाल चौराहे पर स्थित एक क्लीनिक के डॉक्टर और डाक्टर के सहयोगी और मरीज में जमकर हुई मारपीट। सरेराह मारपीट से खलबली मच गई। चौराहे पर मौजूद पुलिस के सामने होता रहा मारपीट पुलिस कुछ ना कर सकी। घटना पुत्तूलाल चौराहे पर स्थित एहतशाम के क्लीनिक पर रोजा के होंडा कॉलोनी की एक लड़की दवा लेने आई थी। उसे दवा से कोई फायदा नही हुआ तो वह अपने भाई अनुराग के साथ क्लीनिक पर दोबारा आई। दवा को लेकर डॉक्टर और अनुराग में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट होते देख डॉक्टर के पक्ष के कई लोग क्लीनिक पर आ गए और अनुराग तथा उसके एक अन्य भाई को रोड पर खींचकर पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर रामचंद्र मिशन की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शान्त कराया। सीओ ने दोनों पक्षों से बातचीत की है। शाहजहांपुर से संवाददाता गोविन्द शुक्ला की रिपोर्ट।

0 Response to "पुत्तूलाल चौराहे पर पुलिस के सामने सरेराह होती रही मारपीट।"
एक टिप्पणी भेजें