बारिश होते हि राहगीरों का आवागमन हो जाता है बंद
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
![]() |
| बच्चों को स्कूल आने-जाने में होता है काफी दिक्कत |
बेतिया जिला के योगापट्टी प्रखंड के शनिचरी थाना क्षेत्र के बरवा ओझा पंचायत में सीकटा काला गांव के वार्ड नंबर 8 में बारिश होते ही राहगीरों का आवागमन हो जाता है बंद आपको बता दें कि बरसात के दिनों में स्कूल जाने के लिए बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है स्कूल जाने के लिए बच्चे अपने ड्रेस के पैन्ट को ऊपर की तरफ मुड़कर स्कूल जाते हैं कभी-कभी देखा गया है कि कीचड़ पार करने के समय बच्चे गिर भी जाते हैं जिससे उनका ड्रेस खराब हो जाता है और स्कूल नहीं जा पाते हैं इसी तरह राहगीरों को भी आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बताया जा रहा है कि यहां पर किसी भी प्रकार का विकास का काम नहीं हुआ है कई सालों से टूटा हुआ सड़क अभी तक नहीं बना है राहगीरों का कहना है कि कभी कभी कीचड़ पार करते समय बाइक या साइकिल लेकर ग्रामीण गिर जाते हैं जिससे उनलोगो को गंभीर चोट भी लग जाता है और ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग पंचायत के मुखिया से सड़क के बारे में कहकर के थक चुके हैं लेकिन उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है

0 Response to "बारिश होते हि राहगीरों का आवागमन हो जाता है बंद"
एक टिप्पणी भेजें