-->
चांडक चौक में ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में बिजली का खंबा भी टूटा, कार हुई क्षतिग्रस्त आक्रोशित भीड़ ने ट्रक चालक को पीटा

चांडक चौक में ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में बिजली का खंबा भी टूटा, कार हुई क्षतिग्रस्त आक्रोशित भीड़ ने ट्रक चालक को पीटा





कटनी। रविवार देर रात चांडक चौक से घंटाघर की ओर जाने वाली ढलान में एक ट्रक ने पीछे से कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार को टक्कर मारते हुए ट्रक बिजली के पोल से जा टकराया जिससे बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। खबर लिखे जाने तक घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं लग सकती थी लेकिन घटना के बाद चांडक चौक में हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई और भीड़ ने दोषी ट्रक चालक को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और भीड़ को तितर-बितर करके कार्रवाई करने का प्रयास करने में जुट गया। गौरतलब है कि मुहर्रम पर्व के चलते आज शहर में भारी वाहनों का प्रवेश मुर्दा हुआ जिंदा तो आखिरकार वाहनों पर प्रतिबंध होने के बावजूद भारी भरकम ट्रक कैसे शहर में प्रवेश कर पाया इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार सरगम हो गया है।

0 Response to "चांडक चौक में ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में बिजली का खंबा भी टूटा, कार हुई क्षतिग्रस्त आक्रोशित भीड़ ने ट्रक चालक को पीटा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article