महिला सभा और समाजवादी पार्टी द्वारा कैंडल मोर्चा निकालकर किया गया विरोध प्रदर्शन
आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर देश के मणिपुर राज्य में महिलाओं के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के विरोध में समाजवादी महिला सभा एवं समाजवादी पार्टी द्वारा जनपद शाहजहांपुर खिरनी बाग चौराहा शहीद स्तंभ के पास कैंडल मोर्चा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया....!
इस मौके पर सपा के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि केंद्र व मणिपुर की सरकार की लापरवाही के कारण ही इस शर्मनाक घटना ने इंसानियत को तार-तार करने का काम किया है उन्होंने कहा भाजपा सरकार का नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ खोखला है उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी मणिपुर की इस दुखदाई घटना में साथ हैं....!
इस मौके पर महिला सभा की पूर्व जिला अध्यक्ष व जनपद शाहजहांपुर की लोकसभा की सह प्रभारी गायत्री वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकारों में महिलाओं का कहीं सम्मान नहीं है मणिपुर की घटना में महिलाओं के साथ हुई दुष्कर्म और अत्याचार जीता जागता उदाहरण है.....!
इस मौके पर महिला सभा की महानगर अध्यक्ष खालदा बेगम ने कहा कि सदन में प्रधानमंत्री का भावुक होना जनता के लिए दिखावा है....!
इस मौके पर सपा के निवर्तमान जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव, सपा के महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, संजीव वर्मा, विजय सिंह, बीडीसी मेंबर ज्ञानवती, विकास चंद्रा, अजीज अहमद खान,ओम गुप्ता, अंकित सक्सेना,राजेश्वरी देवी,मोनी देवी,माया देवी, गंगा देवी,अतीउल्ला सिद्दीकी, सैयद शकील मियां, नाजिम फारुकी,इम्तियाज मंसूरी, सचिन तिवारी, तय्यब खां, गुफरान खान,गुलजार अंसारी उर्फ मुन्ना पूर्व सभासद, अमन गुर्जर, शबनम, रानी, मुनीर जहां, सायरा, गुलनाज, शहनाज, रंजना कश्यप,संतोष पाल, अनिल भोजवाल, टिंकू सिंह,रोशनी, सुहाना, सालिया, पारुल, बरखा,हुमा, परवीन, बेबी नाज़, मुस्कान, तारादीन, चंदा, रुबीना, इरम,नीतू तिवारी, रुचि, रहमत जहां, असलम खान, असलम वारसी, चांद बाबू, राजा साहब, आरिफ खान,अभिषेक यादव, सपा के जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे.
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट




0 Response to "महिला सभा और समाजवादी पार्टी द्वारा कैंडल मोर्चा निकालकर किया गया विरोध प्रदर्शन "
एक टिप्पणी भेजें