कसबा नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद सुभाष कुमार के प्रयास से पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद साह के सम्मान में प्रतिभा स्थापित करने का प्रस्ताव पारित।
कसबा नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी श्री अमित कुमार से भेंट कर वर्ष 2004 से 2005 ईस्वी में पारित प्रस्ताव जिसमें भूत पूर्व निर्वाचित प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश प्रसाद साह की प्रतिमा नगर परिषद कसबा कार्यालय परिसर में स्थापित करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
बताते चले कि भूतपूर्व प्रथम निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद वर्ष 2002 -2004 ईस्वी में कसबा नगर पंचायत अध्यक्ष रहते अपने कार्यकाल में अनेकों जन् कल्याणकारी कार्य किए । कार्य अवधि में ही न्यायालय जाते वक्त सड़क पर उनकी हत्या हो गई थी। अतः उनके सम्मान एवं आत्मा की शांति हेतु उनकी प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार प्रयासरत है कि यथाशीघ्र पारित प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारी को वे इस नेक कार्य में अपना तथा समस्त कसबा नगर परिषद की जनता से सहयोग करवाएंगे।
0 Response to "कसबा नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद सुभाष कुमार के प्रयास से पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद साह के सम्मान में प्रतिभा स्थापित करने का प्रस्ताव पारित।"
एक टिप्पणी भेजें