सड़क पर लगे कचरा गंदगी से बीमारी होने की आशंका, लौरिया,
सावन में शिव भक्तों को मंदिर आने जाने में परेशानी
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
लौरिया प्रखंड क्षेत्र के गोबरौरा गांव स्थित शिव मंदिर जाने वाले सड़क के गंदगी का अंबार लगा है। सड़क टूट कर गढ्ढे में तब्दील हो गया हैं। लेकिन ईसको देखने वाला भी कोई नही है।, गोबरौरा शिव मंदिर में सुअरछाप, जमुनीया, मटियरिया आदि गांव के पुरुष के साथ महिलाओ का आना जाना लगा रहता हैं गांव के छोटे छोटे बच्चों का स्कुल जाने का भी यही मार्ग है। गोबरौरा पंचायत का एक सरकारी स्कूल इसी रूट में हैं स्कूल के पास पानी लगा रहता हैं गोबरौरा पंचायत से जुड़ी मिया के टोला इसी सड़क से लोगों का आना जाना अधिक हैं। मोटरसाइकिल सवार इस रोड पर गिर जाता हैं बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते हैं इस सड़क और नाला का जल्द से जल्द कार्य लगाना चाहिए एक व्यक्ति ने नाम नहीं खोलने की शर्त पर बताया कि पंचायत में सरकारी राशि का बंदरबांट जारी है जहां पर सड़कें बननी चाहिए वहां पर सड़क नहीं बनाया जा रहा जिस नाले की सफाई मनरेगा योजना से करना चाहिए वहां पर सफाई नहीं किया जा रहा, सरकारी राशि का दुरुपयोग और इधर-उधर का नाला साफ सफाई किया गया है,लेकिन जहां पर पानी लगता है,जहां पर सैकड़ों लोगों का आवागमन है,जिस रास्ते से स्कूल बच्चे जाते हैं, वहां पर कोई साफ सफाई नहीं दिख रही पंचायत में सरकारी राशि का बंदरबांट घोटाले बाजी जारी है,उक्त व्यक्तियों ने प्रखंड प्रशासन सहित जिला प्रशासन से शीघ्र नाले की साफ-सफाई व सडको में गड्ढे की मरम्मत कराने की मांग की है।
0 Response to "सड़क पर लगे कचरा गंदगी से बीमारी होने की आशंका, लौरिया,"
एक टिप्पणी भेजें