कार्यपालक पदाधिकारी की पोस्टिंग न होने से नगर परिषद का सारा काम ठप, सभापति द्वारा लिखा गया पत्र
पूर्वी चंपारण रक्सौल / पिछले 3-4 सालों से रक्सौल नगरपरिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के पोस्टिंग के लिए हमेशा झूलता रहा। तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद के चले जाने के बाद बीच-बीच में कई बार सामान्य प्रशासन के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति से काम चलता रहा। उसके बाद लंबे इंतजार के पश्चात कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार का स्थाई पोस्टिंग रक्सौल नगर परिषद में हुआ, परंतु नगर परिषद के वार्ड पार्षदों की टीम, सभापति, उपसभापति एवं कार्यपालक पदाधिकारी के बीच थोड़े बहुत अनबन के कारण विकास कार्य बाधित रहा। अब ऐसे में इसी बीच फिर से अचानक कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार की तबादला हिसुआ, नवादा हो गई और वे विरमित होकर चले गए हैं और फिर एक बार नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी विहीन हो गया। इस संबंध में नगर सभापति धुरपति देवी द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को सूचना देकर नए कार्यपालक पदाधिकारी की पोस्टिंग की अपील की गई है। इस संबंध में सभापति प्रतिनिधि सह सभापति पुत्र सुरेश यादव ने बताया कि गत 12 जुलाई को ही इसकी सूचना दे दी गई है। पोस्टिंग नहीं होने के कारण नगर परिषद का सारा काम ठप पड़ा हुआ है। इधर जल समस्या भी हो गई है। ऐसे में ईओ की पोस्टिंग के अत्यंत आवश्यकता हो गई है।
0 Response to "कार्यपालक पदाधिकारी की पोस्टिंग न होने से नगर परिषद का सारा काम ठप, सभापति द्वारा लिखा गया पत्र"
एक टिप्पणी भेजें