चौथी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर उमड़ी भीड़। बगहा
सोमवार, 31 जुलाई 2023
Comment
बाल्मीकि नगर/चौथी सोमवारी को लेकर वाल्मिकी नगर के विभिन्न शिव मंदिरों जटाशंकर धाम मंदिर, महाकालेश्वर धाम मंदिर,चंदेश्वर महा शिव मंदिर, सीमावर्ती नेपाल के त्रिवेणी स्थित शिवालयों आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव,बोल-बम,जय शिव आदि नारे लगते हुए श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की श्रद्धा से पूजा अर्चना की। सावन महीने के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। आचार्य उदयभान चौबे ने बताया कि सावन महीने में शिव की पूजा अर्चना करने से हर मुरादे पूरी होती है।तथा मानव जाति का कल्याण होता है। सावन महीने में भोला नाथ की पूजा अर्चना का बड़ा ही महत्व है।
.jpg)
0 Response to "चौथी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर उमड़ी भीड़। बगहा"
एक टिप्पणी भेजें