पिकअप लगे 5 मवेशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार तस्कर फरार
शनिवार, 19 अगस्त 2023
Comment
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के त्रिवेणी चौक से लदे 5 मवेशी सहित एक पिकप को जप्त कर लिया गया है आपको बता दें कि मवेशियों की तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा है बल्कि पुलिस तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहा है लेकिन तस्कर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं पुलिस ने थाना क्षेत्र के त्रिवेणी चौक से 5 मवेसी को जप्त कर लिया है जोगापट्टी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तस्कर तस्करी की मवेशी का एक खेप नेपाल ले जाने के फिराक में है तो पुलिस गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी कि और 5 मवेसी के साथ एक पिकप को गिरफ्तार किया है तथा तस्कर फरार हो गया है तस्कर कि तलाश पुलिस कर रही है
0 Response to "पिकअप लगे 5 मवेशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार तस्कर फरार"
एक टिप्पणी भेजें