योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तेजी से किया जा रहा है टीवी एवं कोरोना का जांच
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तेजी से टीवी और करोना का जांच किया जा रहा है आपको बता दें कि सुबह से हि ग्रामीण कतार बद्ध होकर करोना का इंजेक्शन ले रहे हैं तथा टीवी का जांच करा रहे हैं योगापट्टी सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र के एनम सुजाता सिंन्हा ने बताया कि टीवी व कोरोना जांच को लेकर काफी भीड़ इकट्ठा हो रहा है सभी लोगो को बारी-बारी से टीवी जांच किया जा रहा है अगर टीवी जांच के दौरान कोइ व्यक्ति को टीवी होता है तो उसे सरकार के द्वारा अंडा खाने के लिए कुछ पैसा भी दिया जा रहा है और टीवी जांच करा रहे सुप्रीम यादव सुनील कुमार सुमन कुमार बिन्नी महतो अजय कुमार व कइ गांवों से आए ग्रामीणों ने बताया कि बहुत ही अच्छा तरह से टीवी का जांच हो रहा है बहुत तेज धुप होने के बाद भी लोग टीवी जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं
0 Response to "योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तेजी से किया जा रहा है टीवी एवं कोरोना का जांच"
एक टिप्पणी भेजें