समय पर चिकित्सक से परामर्श लें, कोई बीमारी असाध्य नहीं।
मंगलवार, 1 अगस्त 2023
Comment
लौरिया, संवादाता, आशीष पाण्डेय, पश्चिमी चम्पारण।
सभी बीमारियों का इलाज संभव है, लेकिन इसे समय पर चिकित्सक से मिलें और उनका परामर्श लें। उक्त बातें मंगलवार को लौरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए एन सीडीओ डॉ मुर्तुजा अंसारी ने कही। उन्होंने कहा कि असाध्य बीमारियों का इलाज संभव है, बशर्ते चिकित्सा परामर्श ससमय लें तो। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम बहुत जरूरी है, खान पान पर ध्यान देने के साथ ही फास्ट फूड से स्वयं और बच्चों को भी बचाएं।मधुमेह , ब्लड प्रेशर आदि के प्रारंभिक लक्षण और निदान पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने कहा कि
चिकित्सकीय परामर्श से ही हम सभी बीमारियों से बचाव कर सकते हैं।उन्होंने चिकित्सकों से आग्रह किया कि प्रखंड के सभी स्वास्थ और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक समय पर पहुंचे और रोगियों का इलाज करें , ताकि बीमार मरीजों को अपना इलाज कराने के लिए बाहर न जाना पड़े, क्योंकि हमसब डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते हैं। मौके पर डीपीआरओ, स्वच्छता समन्वयक, स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार, प्रधान सहायक संत भास्कर, बृजेश तिवारी,सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

0 Response to "समय पर चिकित्सक से परामर्श लें, कोई बीमारी असाध्य नहीं।"
एक टिप्पणी भेजें